नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार को यहां नई दिल्ली में शुरु हुुई। बैठक में वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों, तय टारगेट और राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों पर गहन मंथन शुरु हुआ। बैठक में देश के सभी सांसदों, विधायकों, पार्षदों और पदाधिकारियों को बुलाया गया है, ताकि दो दिवसीय बैठक में तय किए प्रस्ताव को देशभर में पहुंचाया जा सके।

भाजपा के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशती समारोह के समापन अवसर पर हो रही इस बैठक में पीएम नरेन्द्र मोदी देश की अर्थव्यवस्था, जीएसटी, विकास दर के अलावा स्टार्ट अप, डिजिटल इंडिया, गरीब कल्याण जैसे योजनाओं पर अपने विचार रखेंगे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह देश के ज्वलंत मुद्दों जैसे आतंकवाद, रोहिंग्या-बांग्लादेश मुस्लिम घुसपैठ जैसे कई मुद्दों पर प्रस्ताव पारित करेंगे। बैठक में वस्तु एवं सेवा कर, नोटबंदी मुद्दे पर प्रस्ताव ला सकती है। इन दोनों ही मुद्दों को सरकार ने पुरजोर से उठाया था, लेकिन अब इन्हीं मुद्दों पर विपक्षी के हमले तीखे होते जा रहे हैं। व्यापारिक संगठन और व्यापारी भी खुले विरोध में आने लगे हैं। दो दिवसीय बैठक का मुख्य एजेण्डा डेढ़ साल बाद होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा 360 सीटें जीतने का टारगेट कैसे हासिल करें, उस पर गहन मंथन और राजनीतिक प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। सांसदों, विधायकों व कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारी का संदेश दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY