जयपुर. राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान की भजनलाल सरकार द्वारा प्रदेश में जल्द ही पशु चिकित्सा अधिकारी (वेटरनरी ऑफिसर) के 1100 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसके लिए पशुपालन विभाग ने राजस्थान लोक सेवा आयोग को अर्थना भी भेज दी है। जिसके बाद अब जून में भर्ती विज्ञप्ति जारी होने के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो सकती है। पशुपालन विभाग के मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि राजस्थान की भजनलाल सरकार ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार देने के साथ ही पशुपालकों की आजीविका को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे में विभागीय ढांचे को मजबूत करने के लिए 1100 पदों पर पशु चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती करने का फैसला किया गया है। कुमावत ने कहा कि भर्ती के लिए विभाग द्वारा राजस्थान लोक सेवा आयोग को अर्थना भी भेज दी गई है। जिसमें फिलहाल कुल 1100 पदों पर पशु चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती करने का फैसला किया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही विज्ञप्ति जारी होने के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिससे न सिर्फ युवाओं को रोजगार मिलेगा। बल्कि, पशुपालन विभाग भी अपना काम और बेहतर ढंग से कर सकेगा। बता दें कि भजनलाल सरकार द्वारा प्रदेश में हर साल युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था। उसी तर्ज पर पिछले दिनों जहां पंचायती राज विभाग ने ग्रामीण विकास अधिकारी के 850 से ज्यादा पदों पर भर्ती करने का फैसला किया है। वहीं पुलिस विभाग ने 9 हजार से ज्यादा कांस्टेबल की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसके बाद अब पशुपालन विभाग ने भी अपने रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को शुरू करते हुए राजस्थान लोक सेवा आयोग को अर्थना भेजी है।