जयपुर. एक लावारिस खड़ी पिकअप में भारी मात्रा मे विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। बस्सी थाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात मोहनपुरा पुलिया के पास कुल 2075 किलो विस्फोटक सीज किया है। विस्फोटक की जानकारी पुलिस ने पेट्रोलियम एवं विस्फोटक सुरक्षा संगठन को दे दी है। अब PESO की टीम मौके पर जाकर सैंपल लेगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पिकअप मालिक या चालक अभी तक पुलिस के सम्पर्क में नहीं आया है। डीओ एएसआई जसवंत सिंह ने बस्सी थाने में इस विस्फोटक सामग्री की एफआईआर दर्ज कराई हैं। जसवंत सिंह ने रिपोर्ट में बताया- वह शुक्रवार रात गश्त पर थे। इस दौरान रात 2.30 बजे हेड कॉन्स्टेबल श्यामलाल का फोन आया। श्यामलाल ने बताया- मोहनपुरा पुलिया के पास दोसा से जयपुर की तरफ आगरा रोड पर अंशिका चाय की दुकान के सामने एक पिकअप खड़ी है। इसमें कुछ कार्टन रखे है जो संदिग्ध हैं। गाड़ी का चालक भी नहीं है। सूचना पर टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पिकअप की जांच की गई तो कार्टन पर ऑप्टिस्टार एक्सप्लोसिव लिखा हुआ था। नीचे सफेद कट्टों में अमोनियम नाईट्रेट लिखा हुआ था। गाड़ी में में कुल 63 कार्टन और 10 प्लास्टिक के कट्टे मिले। 63 कार्टन पर शुद्ध वजन 25 किलो और 10 प्लास्टिक के कट्टों पर 50 किलो लिखा था। इनमें सफेद दाने नुमा पदार्थ था।चालक की तलाश की गई, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। पिकअप के नम्बर के आधार पर वाहन मालिक का पता ईश्वर सिंह पुत्र अर्जुन सिंह रावत निवासी शिवपुर नरेली मांडल भीलवाड़ा के रूप में हुई। पिकअप मालिक से भी कोई सम्पर्क नहीं हुआ। पिकअप का स्टेयरिंग लॉक था, इस पर क्रेन की सहायता से पिकअप को मौके से हटा कर थाने पर खड़ा किया गया। जांच अधिकारी एसआई सुरेन्द्र ने बताया- शुक्रवार को ढाई बजे पुलिस ने पिकअप सीज की थी। अभी तक पिकअप का मालिक और चालक थाने नहीं आया है। हमारी टीम ने वैशाली नगर स्थित पेट्रोलियम एवं विस्फोटक सुरक्षा संगठन को सूचना दी है। उनकी टीम मौके पर पहुंच कर सैंपल लेगी जिस के बाद आगे की जांच की जाएगी।

LEAVE A REPLY