temple broken
temple broken

-मंत्री अरूण चतुर्वेदी और सांसद बोहरा ने पुलिस से कहकर पहले मंदिर तुडवा दिया, फिर वोट की खातिर धरने पर बैठ गये-खाचरियावास
जयपुर। राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने आज रेलवे की लोको काॅलोनी में राज्य सरकार के इषारे पर तोडे गयें मंदिर स्थल का दौरा किया। खाचरियावास ने लोको काॅलोनी के नागरिकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि मंत्री अरूण चतुर्वेदी और सांसद रामचरण बोहरा के आदेष से रेलवे काॅलोनी के मंदिर की दीवार को तोड़ा गया है। भाजपा सरकार के मंत्री पहले मंदिर की दीवार तुडवाते हैं, उसके बाद लोगों से सहानुभूति लेने के लिये धरना देने का नाटक करते हैं।

खाचरियावास ने लोगों से कहा कि जयपुर मंे 250 मंदिर तोड़े गये, गायें मरी तब मंत्री अरूण चतुर्वेदी व सांसद रामचरण बोहरा ने धरना नहीं दिया, अब पहले इन लोगों ने पुलिस से कहकर दीवार तुडवा दी और अब धरना देने का नाटक कर रहे हैं।
खाचरियावास ने वहां उपस्थित रेलवे अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे पुजारी की रिपोर्ट दर्ज करें, सरकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करे, तुरन्त प्रभाव से घंटे में राज्य सरकार के मंत्री अरूण चतुर्वेदी और सांसद रामचरण बोहरा दीवार बनवायें नहीं तो कांग्रेस पार्टी जनता को साथ में लेकर मंदिर की दीवार का निर्माण करेगी।

खाचरियावास ने कहा कि भाजपा की सरकार केन्द्र और राज्य में है। इसके बावजूद सरकार पहले मंदिर तुडवाती है, फिर उसके बाद इसी के मंत्री और सांसद दीवार बनवाने का नाटक करते हैं। जिन लोगों ने मंदिर तोड़ा है, उनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज होना चाहियें।

LEAVE A REPLY