नई दिल्ली। आयकर दाताओं को पैन कार्ड बनवाने में आने वाली समस्याओं से निजात दिलाने के लिए कमर कस ली है। वित्त मंत्रालय अब पैन कार्ड को लेकर नए फार्मूले पर काम करने में जुटा है। जिसके तहत अब कर विभाग पैन कार्ड महज 5 से 6 मिनट में ही जारी कर देगा। वहीं आयकर दाताओं को राहत प्रदान करने के मामले में स्मार्टफोन एप बनाने के लिए विभाग को आदेश जारी कर दिए हैं। इस ऐप की मदद से आयकर दाता घर बैठे अपना ऑनलाइन रिटर्न दाखिल कर सकेगा। वहीं ऐप की मदद से देश का आम नागरिक और बिजनसमैन नए पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकेेगा। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने आयकर दाताओं को सुविधा प्रदान करने के लिए आधार ई-केवाईसी फार्मूले को अपनाया है। इस ऐप से मदद यह मिल सकेगी कि आयकर विभाग प्रत्येक व्यक्ति के पैन के माध्यम से उसका पता और सही जानकारी समय रहते पता लगा सकेगा। इस प्रक्रिया के तहत आपको पैन नम्बर तत्काल मिल जाएगा। जबकि कार्ड बाद में डिलीवर हो जाएगा। इसके लिए सीबीडीटी और मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स के बीच आपसी समझौता हुआ। जिसके तहत अब महज 4 घंटों में पैन कार्ड जारी कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY