लखनऊ। उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कन्नौज में हुई चुनावी रैली में यूपी सीएम अखिलेश यादव और कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए। पीएम मोदी ने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि वर्ष 1984 में समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव पर गोलियां चली। तब भाजपा के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी और चौधरी चरण सिंह ने मुलायम सिंह को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस के खिलाफ आंदोलन चलाया। मोदी ने सीएम अखिलेश को संबोधित करते हुए कहा कि याद कीजिए वे दिन जब आपके पिता पर हमले करवाए गए। उनका कांग्रेस के साथ जाना शर्मनाक है। यह गठबंधन वैसा ही जैसा फिल्म के इंटरवल तक दोनों दुश्मन लड़ते हैं। बाद में मिल जाते हैं। यूपी के राजनीति मंच पर फि ल्म चल रही है। पहले लड़ रहे थे और अब दोस्त हो गए हैं। अखिलेश को कम अनुभवी है, लेकिन कांग्रेस चतुर है। कांग्रेस का एक पैर सपा और दूसरा बसपा के साथ है। उत्तरप्रदेश को बचाने के लिए भाजपा ही एकमात्र आशा है। पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि मेरे घर में एक भी गाड़ी नहीं है और समाजवादियों के घर सैकड़ों गाडिय़ां खड़ी होंगी। सरकार गरीब, युवा, शोषित, वंचितों के लिए समर्पित होनी चाहिए।

LEAVE A REPLY