Hyprophil Blackmailing Rape Case
Blackmailing,Rape, Girls

जयपुर। राजस्थान के जयपुर के हाईप्रोफाइल सैक्स-रेप ब्लैकमेलिंग गिरोह की सक्रिय महिला सदस्य और डॉक्टर सुनीत सोनी को ब्लैकमेल करके एक करोड़ रूपए चूटने में लिप्त जयपुर की शिखा तिवाड़ी को एसओजी ने आज मंगलवार को रिमाण्ड पर लिया है। साथ ही एसओजी ने इस गिरोह से जुड़ी एक ओर महिला सदस्य आकांक्षा को अजमेर से गिरफ्तार करके लाई है। यह महिला भी ब्लैकमेलिंग गिरोह के उजागर होने के बाद से फरार थी। शिखा तिवाड़ी ने पूछताछ में बताया है कि गिरोह के सरगना एडवोकेट नवीन देवानी, नीतेशबंधु व अन्य के कहने पर डॉक्टर सोनी को रेप केस में झूंठा फंसाया और फिर राजीनामा के लिए उसके पिता व भाई से करीब एक करोड़ से अधिक राशि ली। इस राशि में से शिखा तिवाड़ी को कितनी राशि मिली, फिलहाल यह सामने नहीं आया है। हालांकि पूछताछ में यह भी सामने आया है कि जल्द अमीर बनने और लग्जरी जीवन जीने के लिए उन्होंने यह रास्ता चुना। इस वजह से इस ब्लैकमेलिंग गिरोह से जुड़ी। इस गिरोह में सक्रिय और गिरफ्तार दूसरी लड़कियों का कहना था कि जल्द पैसा कमाने के झांसे में आकर गिरोह से जुड़ी गई। बताया जाता है कि कुछ ओर मामलों में भी इस युवती के लिप्त होने की संभावना है। जयपुर से फरार होने के बाद मुम्बई में भी ब्लैकमेलिंग में लिप्तता रही या नहीं, इस बारे में भी एसओजी पडताल कर रही है। गौरतलब है कि जयपुर से फरार होने के बाद शिखा तिवाड़ी ने मुम्बई में जाकर एक डीजे ग्रुप अदा खोल लिया था। यह मुम्बई के होटल-रेस्तरां में प्रोग्राम देते थे। एसओजी टीम ने एक होटल में ही दबिश देकर शिखा तिवाड़ी को गिरफ्तार किया।

LEAVE A REPLY