नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि गोरक्षा के नाम पर किसी की हत्या करना कतई स्वीकार्य नहीं होगा। गोरक्षा कैसे की जाती है, इसके बारे में हमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व विनोबा भावे से सीखना चाहिए। पीएम मोदी ने यह बात गुरुवार को अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान साबरमती आश्रम पहुंचकर एक जनसभा के दौरान कही।

बता दें साबरमती आश्रम अपनी 100वीं वर्षगांठ मना रहा है। यहां उन्होंने महात्मा गांधी के आध्यात्मिक गुरु माने जाने वाले श्रीमद राजचंद्र पर डाक टिकट व सिक्का जारी किया। अपने गुजरात दौरे के तहत पीएम मोदी राजकोट में रोड शो करेंगे तो दिव्यांगों को उपकरण बांटेंगे। साथ ही गुजरात में अनेक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। गुजरात में इसी वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने को हैं। राजकोट कार्यक्रम के बाद वे आजी बांध जाएंगे। जहां नर्मदा जलावतरण का स्वागत करेंगे। शुक्रवार को उत्तरी गुजरात के अरावली जिले स्थित मोदासा में 552 करोड़ रुपए की लागत से दो जल योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

LEAVE A REPLY