मेरठ। यूपी चुनाव के बाद में प्रदेश की सत्ता पर काबिज सीएम योगी आदित्यनाथ को जहां आमजन का समर्थन मिला। वहीं मंगलवार को मेरठ के शेरगढ़ी स्थित दलित बस्ती में उनका जमकर विरोध किया गया। विरोध का कारण यह था कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने दलित बस्ती के समीप ही लगी भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण नहीं किया। जब लोगों को यह बात पता चली तो दलितों का आक्रोश भड़क उठा। आक्रोश लोगों ने नारेबाजी कर तोडफ़ोड़ की, भाजपा के होर्डिंग तोड़ दिए शराब के ठेके पर हमला बोल दिया। दरअसल सीएम योगी आदित्यनाथ शेरगढ़ी स्थित मलिन बस्ती में लोगों की पीड़ा जानने गए थे। इस बस्ती के ठीक बाहर ही डा. अंबेडकर पार्क है। जहां एक प्रतिमा स्थापित है। सीएम योगी उसके पास से गुजरे, लेकिन माल्यार्पण नहीं कर सके। इस मामले में किसी भाजपा नेता या अफसर का ध्यान नहीं गया। बताया जा रहा है कि उनके तय कार्यक्रम में अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण शामिल नहीं था। दलितों को यह आस थी कि सीएम बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने जरुर आएंगे। यहां लोग एकत्रित भी हो गए, लेकिन सीएम प्रतिमा के पास से कार में बैठकर ही गुजर गए। जिससे यहां मौजूद लोगों में नाराजगी फैल गई। विवाद बढ़ा तो लोगों ने सीएम को अंबेडकर विरोधी बता नारेबाजी, तोडफ़ोड़ कर डाली। कुछ युवा जुलूस के तौर पर एकजुट हुए वाहनों को क्षतिग्रस्त कर शराब के ठेके पर हमला बोल दिया। इसी तरह खरखौदा में भी जब सीएम योगी तक आमजन को नहीं पहुंंचने दिया गया तो नाराज लोग सड़क पर उतर आए। लोग सीएम की कार के आगे लेट गए। दूसरी ओर भैंसाली ग्राउंड में सीएम की सभा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY