इंदौर। मध्यप्रदेश रुगदी इच्छावर गांव में मंगलवार की सुबह शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गई। जब धामनोद के समीप एक भीषण सड़क हादसे में दूल्हे समेत 9 लोगों की मौत हो गई। सड़क हादसे की खबर जब परिवार सहित गांव वालों को लगी तो हाहाकार मच उठा। हादसा उस समय हुआ जब बारात मनावर के लिए निकली थी। रस्में दोपहर में होने थीं, इसलिए बारात सोमवार की रात ही रवाना हो गई। दूल्हे मुकेश पुत्र जगदीश जाट सहित 9 लोग इनोवा में सवार थे। इनोवा जब गणेश घाट के होकर गुजरी तभी गाड़ी के आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। ट्रक के ब्रेक लगाने के साथ ही इनोवा के ब्रेक लगे तो उसके पीछे चल रहे कंटेनर के चालक ने ब्रेक लगाने का प्रयास किया। लेकिन कंटेनर का ब्रेक फेल होने से वह इनोवा के ऊपर चढ़ गया। जिससे वह इनोवा को 200 मीटर तक अपने साथ खेंच ले गया। कंटेनर के इनोवा पर चढऩे के साथ ही उसमें सवार 8 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जब इनोवा चालक किशनलाल को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि हादसे में कंटेनर चालक राजेन्द्र की भी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो क्रेनों की मदद से इनोवा को काटकर शवों को बाहर निकाला।

-पोटली में बंधने पड़े शव
हादसा इतना दर्दनाक था कि जिसने भी शवों को निकालने का प्रयास किया उसकी आंखों से आंसू बह निकले। दूल्हा बने मुकेश बड़ा ही सज धजकर घर से निकला था। उसे क्या पता था कि उसका शव पोटली में बंधेगा। मौके पर शवों को निकालने के लिए इनोवा को काटा गया तो शव बुरी तरह एक दूसरे में फंसने के साथ पिचक गए थे। ऐसे में शवों को पोटली में बांधा गया।

-दुल्हन के घर भी मातम
मुकेश की बारात मनावर निवासी हीरालाल जाट के घर जानी थी। बारात के आने का समय होने की जानकर हीरालाल व उसका परिवार तैयारियों में व्यस्त था। वहीं दुल्हन भी दूल्हे की राह तक रही थी। लेकिन दूल्हे की जगह उसकी मौत के समाचार ने खुशियों पर पानी फेर दिया। जिससे हीरालाल के परिवार में भी मातम छा गया।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY