... so now Shahid Kapoor will give a message of not stealing electricity

नई दिल्ली। बाजार में अफवाह गर्म है कि शाहिद कपूर एक फिल्म करने जा रहे हैं जो बिजली चोरी रोकने पर आधारित होगी जिसमें सोशल मैसेज दिया जाएगा कि बिजली चोरी करना गैर कानूनी है तथा इससे राष्ट्र की कितनी हानि होती है। गौरतलब है कि अक्षय कुमार ने भी टॉयलेट एक प्रेमकथा से शौचालय इस्तेमाल करने का सोशल मैसेज दिया था जिसकी सरकार सहित पूरे देशभर में तारीफ हुई थी। तो अब शाहिद कपूर भी शायद इसी तर्ज पर यह फिल्म करके लोगों को बिजली चोरी के बारे में जागरूक करने का प्रयास करेंगे। दरअसल, संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावती’ के बाद वह जिस फिल्म पर काम करने वाले हैं उसकी कहानी बिजली चोरी से जुड़ी है। इस फिल्म में वह बिजली नहीं चुराने का मैसेज देते नजर आएंगे। शाहिद फिलहाल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के साथ फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग में व्यस्त हैं लेकिन खबर है कि शाहिद ने अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए भी हां कह दी है।

खबरों के मुताबिक शाहिद ‘टॉयलेट एक प्रेमकथा’ के डायरेक्टर नारायण सिंह की अगली फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म का नाम होगा ‘रोशनी’ और शाहिद इस फिल्म में एक वकील की भूमिका में होंगे। फिल्म की कहानी भारत में बिजली चोरी की समस्या पर आधारित है. ये एक कॉमेडी फिल्म होगी और खबरों की मानें तो शाहिद ने ये फिल्म साइन कर ली है। शाहिद एक लंबे अरसे के बाद किसी ऐसी फिल्म में काम करेंगे जिसमें कोई सामाजिक संदेश होगा उन्होंने ऐसी कोशिश आखिरी बार ‘उड़ता पंजाब’ और ‘शिखर’ जैसी फिल्मों के जरिए की थी। शाहिद फिल्म ‘पद्मावती’ में राजा रावल सिंह की भूमिका निभा रहे हैं और इसके लिए वो तलवारबाजी का परीक्षण भी ले रहे हैं।

LEAVE A REPLY