लखनऊ। उत्तरप्रदेश चुनाव के छठें चरण के चुनाव प्रचार को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यूपी के कुशीनगर क्षेत्र में चुनावी सभा की। सभा में राहुल गांधी ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि देश में किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं और पीएम नरेन्द्र मोदी मौन धारण किए हुए हैं। किसानों की मांगों और हक की आवाज उठाते हुए राहुल ने पीएम मोदी पर किसानों की मांगों की अनदेखी का आरोप लगाया। यूपी समेत देश भर मे किसानों की हालात दयनीय है। वे बदहाल है। लेकिन पीएम ना तो उनके तक पहुंच रहे हैं और ना ही उनकी मांगों को पूरा कर पा रहे हैं। वे कहते हैं कि हमारी यूपी में सरकार बनाओ, हम पहली मीटिंग में किसानों का कर्जा माफ कर देंगे। यह भी इनका जुमला ही साबित होगा। यूपीए राज में किसानों का कर्जा माफ किया। यूपी के किसानों के कर्जे माफी के लिए आंदोलन चलाया। पीएम मोदी को भी इस बारे में बताया। घोषणा पत्र में कर्जे माफी की कही, जो पूरी होगी।

LEAVE A REPLY