जयपुर। राज्य सरकार ने गुरूवार को आदेश जारी कर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के 44 अधिकारियों के स्थानान्तरण एवं पदस्थापन किया है। आदेश के अनुसार यादवेन्द्र कुमार सेन को उपनिदेशक (प्रशासन) मुख्यालय जयपुर, ओमप्रकाश चन्द्रोदय को उपनिदेशक, सूचना केन्द्र जयपुर, राजेश कुमार व्यास को उपनिदेशक (प्रकाशन) मुख्यालय एवं अतिरिक्त चार्ज शिक्षा विभाग, महेश चन्द्र शर्मा को उपनिदेशक जनसम्पर्क कार्यालय अजमेर, (डिस्कॉम, अजमेर का अतिरिक्त चार्ज), सीताराम मीना को उप निदेशक, जयपुर विकास प्राधिकरण (सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग का अति. चार्ज), श्रवण कुमार को उपनिदेशक, समाचार मुख्यालय जयपुर, कमलेश शर्मा को उपनिदेशक, बासंवाड़ा, सुश्री नर्बदा इन्दोरिया को उपनिदेशक आयोजना एवं क्षेत्र प्रचार मुख्यालय जयपुर, मनमोहन हर्ष को उपनिदेशक, जनसम्पर्क कार्यालय जयपुर में पदस्थापन किया है।

इसी प्रकार श्री विकास हर्ष को सहायक निदेशक, बीकानेर श्री रणवीर सिंह राही को सहायक निदेशक सीएनडी, मुख्यालय, जयपुर, श्री लोकेश चन्द्र शर्मा को, सहायक निदेशक, राजभवन (पंचायतीराज का अति. चार्ज) श्रीमती वीना करमचदांनी को सहायक निदेशक, अभिलेखागार, मुख्यालय, जयपुर, श्री जसराम मीना को सहायक निदेशक, समाचार, इलेक्ट्रो. मुख्यालय, जयपुर (राज. रीवर बेसिन का अति. चार्ज) श्री सम्पतराम चांदोलिया को सहायक निदेशक, नरेगा, जयपुर, श्री गणपत सिंह नारोलिया को सहायक निदेशक, प्रकाशन शाखा, मुख्यालय जयपुर, श्री रामजीलाल मीणा को सहायक निदेशक, श्री गंगानगर श्रीमती कल्पना डिंडोर को सहायक निदेशक, बासंवाड़ा, श्री लीलाधर को सहायक निदेशक, सीएनडी, मुख्यालय जयपुर, श्री हरदयाल जैफ को सहायक निदेशक जालोर श्री विवेक जादोैन को, सहायक निदेशक मुख्यमंत्री जनसम्पर्क प्रकोष्ठ श्री आशीष खण्डेलवाल को सहायक निदेशक, सीएनडी मुख्यालय, जयपुर, (सोशल मीडिया का अति. चार्ज) श्री गौरीकांत को सहायक निदेशक उदयपुर, श्री मोतीलाल वर्मा को सहायक निदेशक, डिस्कॉम, जयपुर, में लगाया गया है।

इसी प्रकार श्रीमती कृष्णा चतुर्वेदी को जनसम्पर्क अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग जयपुर, श्रीमती सनिधा शर्मा को जनसम्पर्क अधिकारी, विज्ञापन शाखा मुख्यालय, जयपुर, श्री मनोहर लाल को जनसम्पर्क अधिकारी, कार्यालय जयपुर, श्री तुलसीराम कण्डारा को जनसम्पर्क अधिकारी, प्रतापगढ़, श्री दयाशंकर को जनसम्पर्क अधिकारी, सवाई माधोपुर, श्रीमती कमला साेंखिया को जनसम्पर्क अधिकारी ,अभिलेखागार मुख्यालय, जयपुर, श्रीमती कविता जोशी को जनसम्पर्क अधिकारी, क्षेत्र प्रचार शाखा, मुख्यालय जयपुर, श्री सौरभ सिंगारिया को जनसम्पर्क अधिकारी चित्तौडगढ़, श्री शरद केवलियां को जनसम्पर्क अधिकारी, झुझुंनू, श्री राजकुमार मीणा को जनसम्पर्क अधिकारी भरतपुर, श्री रामलाल वर्मा को जनसम्पर्क अधिकारी, वन विभाग, जयपुर, श्री हरिशंकर आचार्य को जनसम्पर्क अधिकारी, नागौर, श्री ओटाराम को जनसम्पर्क अधिकारी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग एवं अतिरिक्त चार्ज सहकारिता विभाग, श्री आशीष जैन को जनसम्पर्क अधिकारी, पद के विरूद्ध लोकायुक्तालय जयपुर, श्री सुरेश विश्नोई को सहायक जनसम्पर्क अधिकारी, हनुमानगढ़ श्री गजाधर भरत को सहायक जनसम्पर्क अधिकारी, नगर निगम, जयपुर, श्री राजेश यादव को सहायक जनसम्पर्क अधिकारी, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, श्री हेत प्रकाश शर्मा को सहायक जनसम्पर्क अधिकारी, मुख्यालय, जयपुर (उच्च शिक्षा का अति. चार्ज) श्री योगेन्द्र शर्मा को सहायक जनसम्पर्क अधिकारी, अलवर लगाया गया है।

LEAVE A REPLY