लखनऊ। उत्तरप्रदेश में भाजपा राज के बाद ट्रिपल तलाक को लेकर आए दिन विवादित बयान आ रहे हैं। यूपी के केबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के एक ऐसे ही विवादित बयान से यूपी की सियासत गरमा गई है। मौर्य ने कहा है कि मुस्लिम समाज में ट्रिपल तलाक के बहाने पुरुष महिलाओं पर अत्याचार करते हैं। बीबियां बदलने और हवस पूर्ति के लिए ट्रिपल तलाक देते हैं और शादियां करते रहते हैं। यूपी के बस्ती क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में श्रम मंत्री मौर्य ने कहा कि मुस्लिम समाज में पुरुष इसलिए अपनी बीबियों को तलाक देते हैं, ताकि वे दूसरी बीबी ला सके और अपनी हवस मिटा सके। इससे महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है। भाजपा मुस्लिम महिलाओं के साथ हैं। पार्टी यह अत्याचार नहीं होने देंगी। ट्रिपल तलाक के चलते महिलाएं और उनके बच्चे दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हो जाते हैं। मौर्य के इस बयान के बाद यूपी की सियासत गरमा गई है। मुस्लिम संगठनों ने इस बयान पर आपत्ति जताते हुए मौर्य को बर्खास्त करने की मांग की है। ऑल इंडिया मुस्लिम महिला पर्सनल लॉ बोर्ड अध्यक्ष शाइस्ता अंबर ने कहा कि मुस्लिम महिलाएं पहले से अन्याय के खिलाफ लड़ रही है। मंत्री मौर्य के इस बयान से ठेस पहुंची है। सीएम योगी आदित्यनाथ से मंत्री मौर्य को बर्खास्त करने की अपील की है।

– मायावती की राजनीति खत्म-मौर्य

इसी कार्यक्रम में मंत्री मौर्य ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर भी तीखे प्रहार किए। मौर्य ने कहा कि जब मैंने व दूसरे नेताओं ने बसपा छोड़ी थी तो मायावती ने कहा था कि बसपा छोडऩे वालों की राजनीति खत्म हो जाएंगी। चुनाव के बाद हुआ उलटा है। मायावती की राजनीति खत्म हो गई है। जो बचे हैं, वे मायावती के बंधुआ मजदूर हैं। वे मायावती की राजनीति खत्म कर देंगे।

LEAVE A REPLY