शाहजहांपुर। उत्तरप्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद अब जनप्रतिनिधियों विशेषकर उनके परिजनों पर यह नशा सिर चढ़कर बोल रहा है। तभी तो यूपी के निगोही क्षेत्र के विधायक रोशन लाल वर्मा पुत्र सचिन की दबंगई के चलते अब थाने के एसओ से लेकर कुल 18 पुलिसकर्मी अपना तबादला अन्यंत्र कराने पर अड़ गए हैं। इस संबंध में पुलिसकर्मियों ने एसपी को पत्र लिखा है। बता दें कि विधायक रोशन लाल अपनी दबंग छवि के चलते क्षेत्र में चर्चित रहे हैं। निगोही थाने के एसओ अवनीश यादव ने बताया कि दो दिन पहले बुधवार रात विधायक रोशन लाल वर्मा के मोबाइल से उनके पास फोन आया। विधायक के गनर ने कहा कि विधायकजी के पेट्रोल पंप पर कुछ लड़के विवाद कर रहे हैं। जब मौके पर पहुंचा तभी विधायक पुत्र सचिन अपने 15 से 20 साथियों के साथ था। जब वहां मौजूद युवक से बात करने लगा तो सचिन ने उसके मारपीट कर जबरन गाड़ी में डालकर ले जाने लगा। जब उसे रोका तो पुलिस का खौफ उस पर नजर ही नहीं आया। सचिन पुलिसकर्मी से ही गर्मागर्मी पर उतर आया। इधर विधाय के बेटे की दबंगई के चलते अब पुलिसकर्मी खुद को असुरक्षित मान रहे हैं। इस मामले में थाने के सिपाहियों और एसओ समेत पूरे स्टाफ ने एसपी को पत्र लिखकर तबादले की गुहार लगाई। इधर मामला सत्तापक्ष से जुड़ा होने के कारण पुलिस के आला अधिकारी बोलने से ही कतराने लगे हैं। वहीं भाजपा प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि अभी तो हमारी सरकार बनी है। मामले की जांच कराएंगे।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY