जयपुर. दुनिया की जानी मानी कंपनी एसर ने अपनी नई गेमिंग लैपटॉप ट्रीटॉन 700 लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे न्यूयॉर्क में एक इवेंट के दौरान पेश किया है। एसर का यह पहला अल्ट्राथिन गेमिंगलैपटॉप है। इस लैपटॉप को 7th जेनेरेशन इंटल कोर प्रोसेसर के साथ लैश है । प्रीडेटर ट्रीटॉन 700 कीसेल अगस्त से शुरू हो सकती है जिसकी शुरूआती कीमत लगभग 2,37100 रुपये हो सकती है। अगर हम लैपटॉप के फीचर्स की बात करें तो, इसमें 15.6 इंच का 1080p डिस्प्ले दिया गया है। साथ हीइसमें गोरिला ग्लास का पैनल भी है । इसके कीबोर्ड में LED Key लगी है। इसके अलावा गेमिंगलैपटॉप को NVIDIA GTX 10 सीरीज के ग्राफिक कार्ड भी दिया गया है। इसमें दो PCIe SSDx और 32GB DDR4 की रैम मौजूद है। एलुमिनियम केस से लैस ये गेमिंगलैपटॉप, 18mm पतला है। ये पहले से मौजूद गेमिंग कंप्यूटर से कहीं ज्यादा पतला है, और माना जारहा है कि ये रेजर ब्लेड जैसे लैपटॉप को टक्कर दे सकता है।

– ताजातरीन खबरों के लिए पढ़ते रहिये जनप्रहरी एक्सप्रेस न्यूज़

आप हमें फेसबुक पर भी like कर सकते है

Facebook.com/janprahariexpress

 

LEAVE A REPLY