नई दिल्ली। आजादी के बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम से जारी हुए कुछ दुर्लभ डाक टिकट करोड़ों रुपए में नीलाम हुए हैं। महात्मा गांधी के दुर्लभ टिकट 1948 के हैं। ये सभी डाक टिकट ऑस्ट्रेलिया के एक अफसर के पास बताए जाते हैं। इन्होंने ही महात्मा गांधी के पर्पल ब्राउन कलर के तेरह डाक टिकट ब्रिटेन में नीलामी कर्ता कंपनी को दिए। कंपनी ने इनकी नीलामी रखी गई तो इनके भाव पांच लाख पौण्ड तक पहुंच गए। करीब चार करोड़ पन्द्रह लाख रुपए में ये डाक टिकट बिके हैं। किसी भारतीय डाक टिकटों पर पहली बार इतनी बड़ी रकम की बोली लगी है। नीलाम हुए इन डाक टिकट की कीमत तब दस रुपए थी। ये टिकट किसने खरीदे, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। वैसे भारत में पुराने डाक टिकटों के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ रहा है। इनका संग्रहण करने वाले लोग इन्हें नीलामी में बेच भी रहे हैं।

LEAVE A REPLY