Amarinder Singh

चंडीगढ़, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इराक में मारे गए भारतीय बंधकों की अस्थियां वापस लाने के मुद्दे पर विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह से बातचीत की है। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से इस मुद्दे पर फोन पर बातचीत की थी और उन्हें पत्र भी लिखा था। उन्होंने आज विधानसभा में मीडियाकर्मियों से कहा कि वी के सिंह ने उन्हें सूचित किया है कि मृतकों की अस्थियां वापस लाने में तकरीबन दो सप्ताह का वक्त लगेगा। इन शवों को इराक के मोसुल के पश्चिमोत्तर में स्थित एक गांव बडूश में एक सामूहिक कब्र से खोदकर निकाला गया था। सरकार ने कल संसद को बताया था कि2014 में इराक में अपहृत किये गए39 भारतीयों की इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी और सामूहिक कब्र में उन्हें दफना दिया था। स्वराज ने कल राज्यसभा में कहा कि जून2014 में आतंकवादी संगठन आईएसआईएस ने40 भारतीयों का अपहरण कर लिया था। हालांकि, उनमें से एक खुद को बांग्लादेश का मुस्लिम बताकर भाग गया।

मीडियाकर्मियों के सवाल पर अमरिंदर ने कहा कि चूंकि मारे गए ज्यादातर लोग पंजाब के मांझा और दोआबा क्षेत्रों से थे इसलिये अस्थियों के साथ ताबूत अमृतसर लाए जाने की संभावना है। सिंह ने कहा कि उनकी सरकार मृतकों के रिश्तेदारों के लिये नौकरी ढूंढने का प्रयास करेगी और20 हजार रुपये का मुआवजा देना जारी रखेगी। यह मुआवजा पीड़ित परिवारों को पहले से ही दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार20 हजार रुपये की मासिक सहायता दे रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मामले की विशेष परिस्थितियों को देखते हुए अगर केंद्र उचित सहायता देता है तो वह कृतज्ञ होंगे। सिंह ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर कल स्वराज को पत्र लिखा था और उन्हें केंद्र से सकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY