Atal Bihari Vajpayee, bones, stored, immersed, Haridwar, rajnath singh, amit shsh
Atal Bihari Vajpayee, bones, stored, immersed, Haridwar, rajnath singh, amit shsh

जयपुर। भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां हरिद्वार में गंगाजी को प्रवाहित हो गई है। अब उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत अन्य राज्यों की प्रमुख नदियों में भी अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां प्रवाहित की जाएगी। राजस्थान में २२ अगस्त को अटल जी का अस्थि कलश जयपुर आएगा। पुष्कर सरोवर, माही व चंबल नदी में अटल जी की अस्थियां प्रवाहित की जाएगी। पहले आज बीस अगस्त को ये अस्थि कलश आने वाले थे, लेकिन अब ये २२ अगस्त को आएंगे। २१ अगस्त को शाम पांच से छह बजे तक महावीर स्कूल सी-स्कीम में सर्वदलीय श्रद्दांजलि सभा रखी गई है।

गौरतलब है कि इससे पहले पुष्कर सरोवर में राष्टपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की अस्थियां प्रवाहित हुई थी। रविवार को हरिद्वार में वाजपेयी की बेटी नमिता ने गंगा नदी में अटल जी की अस्थियां विसर्जित की। हजारों लोगो अपने प्रिय नेता की अस्थि विसर्जन के दौरान मौजूद रहे और नम आंखों से विदाई दी। अस्थि विसर्जन के दौरान भाजपा के राषट्ीय अध्यक्ष अमित शाह, केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यानाथ समेत तमाम पार्टी के बड़े नेता, सांसद व विधायक मौजूद रहे। आज हरिद्वार में गंगा नदी में अस्थियां विसर्जित की गई। इसी तरह यूपी की सभी नदियों में भी अटली की अस्थियों का विसजज़्न होगा।

यूपी की करीब पौने दो सौ नदियों में अस्थियों का विसजज़्न होगाए जिससे हर जिले के लोगों को अटल जी की अंतिम यात्रा से जोड़ा जा सके। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अटल जी की अस्थियां सभी जिलों की नदियों में विसजिज़्त की जाएगी। इससे पहले इतिहास में कभी इतनी नदियों में अस्थियां विसजज़्न नहीं की गई है। हर एक नदी के लिए अलग कलश भेजा जाएगा। राजस्थान में भी माही, चंबल आदि नदियों में अटल जी की अस्थियां विसर्जित की जाएगी। इससे पहले इतिहास में कभी किसी की इतनी नदियों में अस्थियां विसर्जन नहीं की गई है।

LEAVE A REPLY