Bharat Ratna, Atal Bihari Vajpayee, country, merged, Panchatattva, daughter namita, confession
Bharat Ratna, Atal Bihari Vajpayee, country, merged, Panchatattva, daughter namita, confession

जयपुर। भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पार्थिव देह शुक्रवार को पंचतत्व में विलीन हो गई। आज अटल जी की अस्थियां गंगा समेत यूपी की सभी नदियों में विसर्जित की जाएगी। यूपी की करीब पौने दो सौ नदियों में अस्थियों का विसर्जन होगा, जिससे हर जिले के लोगों को अटल जी की अंतिम यात्रा से जोड़ा जा सके।

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अटल जी की अस्थियां सभी जिलों की नदियों में विसर्जित की जाएगी। इससे पहले इतिहास में कभी इतनी नदियों में अस्थियां विसर्जन नहीं की गई है। हर एक नदी के लिए अलग कलश भेजा जाएगा।

LEAVE A REPLY