Imran Khan, becomes, Prime Minister, Pakistan, navjoyt singh sidhu
Imran Khan, becomes, Prime Minister, Pakistan, navjoyt singh sidhu

दिल्ली। पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान बन गए हैं। शनिवार सुबह इमरान खान ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। राष्टÓपति ममनून हुसैन ने इमरान खान को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई। इस मौके पर भारत से इमरान खान के क्रिकेट मित्र और पंजाब सरकार में मंत्री नवज्योत सिंह सिद्धू भी मौजूद रहे।

इमरान खान ने शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नए पाकिस्तान का नारा देते हुए कहा कि पाकिस्तान की तरक्की की वे और उनका मंत्रिमण्डल दिन-रात मेहनत करेंगे। गरीबी, अशिक्षा को मिटाने का संकल्प लेते हुए कहा कि हर नागरिक को शिक्षा, मेडिकल और रोजगार मिले, यह हमारी सरकार की प्राथमिकता रहेगी।

हालांकि इमरान खान के सामने देश की कमजोर आर्थिक स्थिति बड़ी समस्या है, साथ ही आतंकवाद, गरीबी, अशिक्षा, बेकारी भी बड़ी समस्याएं हैं। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को चलाने के लिए इमरान खान सरकार ने सऊदी अरब सरकार से चार अरब डॉलर कर्ज लेने का फैसला किया है, जिससे अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाया जा सके।

LEAVE A REPLY