पणजी। गोवा विधानसभा में भाजपा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने गुरुवार को बहुमत साबित कर दिया है। चालीस सीटों वाले गोवा सदन में पर्रिकर को 22 मत मिले हैं। एक कांग्रेस विधायक विश्वजीत राणे ने मतदान का बहिष्कार किया। बहुमत साबित करने के बाद मनोहर पर्रिकर ने कहा कि उनकी सरकार के साथ 23 विधायक हैं। 22 ने मतदान में साथ दिया। एक स्पीकर भी हमारी सरकार के हैं। इन्होंने वोट नहीं दिया। पर्रिकर ने कांग्रेस के आरोपों का खण्डन करते हुए कहा कि हमने किसी भी विधायक को होटल-रिसॉर्ट में नहीं रखा है और ना ही भाजपा खरीद-फरोख्त में शामिल रही। सभी विधायकों ने अपनी मर्जी से मतदान किया है। मनोहर पर्रिकर ने कांग्रेस के महासचिव और गोवा प्रभारी दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि अगर गोवा में सिर्फ छुट्टियां मनाने के लिए आएंगे तो ऐसा ही होगा। मीडिया के कांग्रेस के सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद सरकार नहीं बनाने के सवाल पर पर्रिकर ने यह टिप्पणी की। सीएम मनोहर पर्रिकर ने कहा कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बहुमत दावा बकवास के सिवाय कुछ नहीं था। उनके पास बहुमत नहीं था और ना ही वे बहुमत साबित कर पाते। इसलिए उन्होंने राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा भी पेश नहीं किया।

LEAVE A REPLY