Flood, Kerala, kill, three hundred people, pm modi, kerla
Flood, Kerala, kill, three hundred people, pm modi, kerla

– प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे केरल, बाढ़ व बचाव कार्यों की जानकारी ली
जयपुर। केरल में मूसलाधार बारिश का दौर अभी जारी है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से केरल में बाढ़ आ गई है। बाढ़ व बारिश से सवा तीन सौ लोगों की मौत हो चुकी है। सेना, पुलिस और प्रशासन बाढ़ राहत व बचाव कार्यों में लगे हुए हैं। बाढ़ से निचली इलाकों में पानी भरता जा रहा है, जिससे कई गांव व कॉलोनियां डूब में आ गई।

सेना के विमानों व हेलिकॉप्टरों से लोगों को सुरक्षित निकाला जा रहा है। हजारों मवेशी मारे जा चुके हैं। मवेशियों को लोगों ने खुला छोड़ दिया है। ऐसे में वे बाढ़ की चपेट में आकर मर रही है। केरल में एक सौ साल बाद ऐसी मूसलाधार बारिश और बाढ़ का कहर सामने आया है। सौ साल का बारिश रिकॉर्ड तोड़ दिया है। लाखों लोग बेघर हो गए हैं। हालांकि सरकार व प्रशासन बचाव कार्यों में लगा हुआ है। केरल सरकार ने देश-दुनिया से मदद मांगी है।

उधर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केरल पहुंच गए हैं। उन्होंने केरल सीएम से बाढ और राहत कार्यों की जानकारी ली। पीएम मोदी ने केरल को हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए हैं। पीएम मोदी शनिवार को हवाई सर्वेक्षण करके बाढ़ का जायजा लेंगे।

LEAVE A REPLY