Chief Minister, Vasundhara Raje, presented, flowers, body, atal bihari Vajpayee
Chief Minister, Vasundhara Raje, presented, flowers, body, atal bihari Vajpayee

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे शुक्रवार को नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम संस्कार में शामिल हुईं। इससे पहले राजे ने दिवंगत नेता भारत रत्न श्री वाजपेयी के कृष्णा मेनन मार्ग स्थित निवास पहुंचकर उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने स्व. वाजपेयी को अपनी और प्रदेश की जनता की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

विशाल जनसमुदाय के बीच राजकीय सम्मान के साथ स्व. वाजपेयी के अन्तिम संस्कार के दौरान राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति श्री वैंकेया नायडू, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्य, सार्क देशों के प्रतिनिधि, विभिन्न देशों के राजदूत, विभिन्न जनप्रतिनिधिगण एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ही बड़ी संख्या में विशिष्टजन भी मौजूद थे।

वाजपेयी को सेना के तीनों अंगों की ओर से सम्मान गारद एवं सलामी दी गई। गमगीन माहौल में स्व. वाजपेयी की दत्तक पुत्री श्रीमती नमिता भट्टाचार्य ने उन्हें मुखाग्नि दी।
इससे पहले वाजपेयी की पार्थिव देह को दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित पार्टी कार्यालय में जनता के दर्शनार्थ रखा गया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री परिषद में शामिल राजस्थान के मंत्रिगणों, राजस्थान मंत्रिपरिषद के सदस्यों तथा प्रदेश के सांसदों और विधायकों ने भी स्व. वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी।

LEAVE A REPLY