National Herald

बेंगलूरु। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को अपने कर्नाटक दौरे के दौरान राजधानी बेंगलूरु के अंबेडकर भवन पहुंचे। यहां उन्होंने राष्ट्रीय नेशनल हेराल्ड का स्मारक प्रकाशन जारी किया। इस दौरान उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी व राज्यपाल वजूभाई रुदाभाई वाला भी मौजूद थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड सच्चाई को लिखेगा इसकी मुझे पूरी उम्मीद है। मौजूदा समय में जो लोग सच्चाई का साथ दे रहे हैं, उन्हें दरकिनार ही किया जा रहा है। दलितों को मारा जा रहा है, प्रताडि़त किया जा रहा है, अल्पसंख्यकों को सताया जा रहा है तो मीडिया को धमकाया जा रहा है। ऐसे में नेशनल हेराल्ड सच्चाई लिखेगा।

बता दें राहुल गांधी का कर्नाटक दौरा ऐसे समय पर हो रहा है जब कर्नाटक में जलसंकट को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। कन्नड़ संगठनों ने महादायी नदी के पानी को लेकर गोवा के साथ विवाद के मामले में कर्नाटक बंद का ऐलान कर रखा है। वहीं किसानों के कर्ज माफी का मुद्दा भी शामिल है।

-उच्चतम स्तर पर बेरोजगारी
राहुल गांधी ने नेशनल हेराल्ड को अपना इंटरव्यू भी दिया और कहा कि मोदी सरकार युवाओं को रोजगार देने के मामले में नाकाम रही है। युवा मोदी से उनके किए गए वादों के बारे में पूछ रहे हैं। पीएम मोदी सरकार के कार्यकाल में बेरोजगारी अपने 5 साल के उच्चतम स्तर पर है। महज एक या दो लाख नौकरियां देने से लोगों की आकांक्षाओं को पूरा नहीं किया जा सकता। यही वजह है कि गांवों से लोगों का कस्बों व शहरों में पलायन हो रहा है। युवा बेहतर रोजगार व जीवन की उम्मीद लगाए हुए हैं। लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है। आज आरएसएस व भाजपा की विचारधारा से समाज बंट रहा है तो दलित व अल्पसंख्यकों में भय का माहौल पनप चुका है।

-कार्यक्रम को किया साझा
बाद में राहुल गांधी ने टवीट कर अपने कार्यक्रमों की जानकारी दी। जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिटिंग करेंगे। जिसमें सीएम सिद्धारमैया कर्नाटक कांग्रेस यूनिट प्रभारी जी.परमेश्वर सहित 1500 कार्यकर्ता शामिल हों। वे कर्नाटक में अलगे वर्ष 2018 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे।

LEAVE A REPLY