agasta vestalaind

राजकोट। विपक्षी काग्रेस ह्यह्यजन विरोधीह्णह्ण करार देते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आजविश्वास जताया है कि अगले महीने गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी जबरदस्त जीत हासिल करेगी । जावड़ेकर ने पार्टी के एक अभियान के दौरान संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ह्यह्यगुजरात में चुनाव जीतने के प्रति भाजपा पूरी तरह आश्वस्त है । राज्य सरकार ने जो काम काज किया है उसके आधार पर पार्टी जबरदस्त जीत हासिल करेगी । उन्होंने कहा, गुजरात में राज्य सरकार ने जो सबसे महत्वपूर्ण काम किया है उसमें नर्मदा का पानी राज्य के सूखाग्रस्त इलाके- सौराष्ट्र और कच्छ – तक लाना शामिल है ।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, यह सबसे महत्वपूर्ण कार्य है । कांग्रेस ने हमेशा से नर्मदा परियोजना को रोकने की कोशिश की । यह (कांग्रेस) जन विरोधी है और इसलिए लोग (भाजपा) सरकार के साथ हैं जिसने क्षेत्र में पानी लाने का काम किया है। भाजपा नेता ने कहा, इस परियोजना के तहत सौराष्ट्र एवं कच्छ क्षेत्र के दस हजार गांवों तथा 173 कस्बों और शहरों में पीने का पानी मुहैया करवाया जा रहा है । यह (नर्मदा का पानी इस क्षेत्र में लाया जाना) एक चमत्कार के सिवा और कुछ नहीं है । मंत्री ने दावा किया कि केंद्र सरकार के सभी वार्षिक सर्वेक्षणों में गुजरात पहले स्थान पर है । यह औद्योगिक उत्पादन में भी पहले स्थान पर है । प्रदेश में 24 घंटे बिजली रहती है। सूबे में फल एवं सब्जी, कपास तथा मूंगफली सहित कृषि उत्पादन भाजपा सरकार के दौरान बढा है । हाल ही में उत्तर गुजरात में चुनाव अभियान में आए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए उन्होंने कहा, वे लोग एक बस में घूम रहे हैं जबिक हम गुजरात के लोगों के दिल में हैं । रोजाना इस्तेमाल की 178 वस्तुओं पर कर की दर में कमी करने के जीएसटी परिषद के फैसले के बारे में केंद्रीय मंत्री ने कहा, जीएसटी में हुए इस बदलाव का लोगों ने स्वागत किया है ।

LEAVE A REPLY