जयपुर। सैमसंग ने अब तक के सबसे धमाकेदार स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एस8 और सैमसंग गैलेक्सी एस8 प्लस को भारत में आज लॉन्च कर दिया| इन दोनों फोन पर कंपनी की इज़्ज़त भी दांव पर है, क्योंकि सैमसंग गैलेक्सी एस के फ्लॉप होने के बाद कंपनी की मार्केट रेटिंग निचे चली गयी है और लोगों का भरोसा भी काम हो गया है। सैमसंग गैलेक्सी एस8 की कीमत भारत में 57,900 रुपये रखी गई है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एस8+ को 64,900 रुपये में बेचा जाएगा। दोनों फोन भारत में मिडनाइट ब्लैक, कोरल ब्लू और मैपल गोल्ड कलर में उपलब्ध होंगे। भारत में इन स्मार्टफोन को अमेरिका से ज़्यादा कीमत पर लॉन्च किया गया है। अमेरिका में सैमसंग गैलेक्सी एस8 की कीमत 720 डॉलर (करीब 46,700 रुपये) है, जबकि गैलेक्सी एस8+ 840 डॉलर (करीब 54,500 रुपये) में उपलब्ध है। लॉन्च ऑफर के तहत, सैमसंग हैंडसेट के साथ एक वायरलेस चार्जर मुफ्त देगी। इसके अलावा रिलायंस जियो डबल डेट ऑफर के तहत 309 रुपये के रीचार्ज पर 28 जीबी + 28 जीबी डेटा एक महीने के लिए मिलेगा। वहीं, रिटेल बॉक्स में एक एकेजी ईयरफोन भी उपलब्ध होगा।

LEAVE A REPLY