On the appointment of Lokpal, Rahul surrounded the Modi government, asked - How long will 'falsehood' play?

नयी दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज सीलिंग के मुद्दे पर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच मिली-भगत का आरोप लगाया और दोनों पार्टियों से कहा कि वे आरोप- प्रत्यारोप बंद कर समस्या का तत्काल समाधान निकालें। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप नेता अरविंद केजरीवाल ने पलटकर राहुलसे संसद के मौजूदा सत्र में सीलिंग के मुद्दे को उठाने और भाजपा को जरूरी कदम उठाने के लिए मजबूर करने को कहा।

राहुल ने ट्वीट किया, ‘‘ दिल्ली में सीलिंग के मुद्दे पर आरोप- प्रत्यारोप का नाटक बंद करो। भा- आ- प की मिलीभगत और फर्जी लड़ाई में व्यापारियों को बहुत नुकसान हो रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ दोनों पार्टियों को राजनीतिक रोटी सेंकने के बजाय इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकालना चाहिए।’’

LEAVE A REPLY