नयी दिल्ली.दिल्ली में जारी सीलिंग अभियान को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुये दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आज कहा कि अगर आप समाधान ढूंढ़ने के लिए प्रतिबद्ध है तोउसे विधानसभा का एक विशेष सत्र बुलाना चाहिए और एक प्रस्ताव पास करना चाहिए।
इससे पहले दिन में केजरीवाल और दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अजय माकन दोनों ने सीलिंग के मुद्दे पर बातचीत के लिए मुख्यमंत्री द्वारा बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार करने पर भाजपा की आलोचना की। दोनों दलों पर हमला करते हुये तिवारी ने कहा, ‘‘ सीलिंग के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक के नाम पर एक ही सिक्के के दो पहलू कांग्रेस और आप दोनों ने साथ में बैठक की और एक- दूसरे के प्रयासों की सराहना की।’’
तिवारी ने कहा कि अगर केजरीवाल सरकार सीलिंग मुद्दे का एक समाधान ढूंढ़ने के लिए प्रतिबद्ध है तो उसे15 मार्च को दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाना चाहिए और एक प्रस्ताव पास करना चाहिए।