government wants to get 50,000 crore rupees more in four months from mineral auction

नयी दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने आज कहा कि वह भारत में धार्मिक सहिष्णुता को प्रोत्साहित करने के लिये गैर सरकारी संगठनों :एनजीओ: को करीब 5 लाख डालर की धनराशि प्रदान करने की अमेरिका की घोषण के संबंध में जानकारी जुटा रहा है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि किसी को भी ऐसी गतिविधि के लिये भारत के कानून का पालन करना होगा । विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने संवाददाताओं से कहा, हमने इस मामले में रिपोर्ट देखी है। हम और ब्यौरा जुटा रहे हैं । उन्होंने कहा, ह्यह्य किसी भी स्थिति में भारत में इस क्षेत्र में कोई भी गतिविधि चलाने के लिये किसी को भी यहां के नियमों का पालन करना होगा ।

उन्होंने कहा कि इस मामले में और ब्यौरा प्राप्त होने के बाद ही वह और टिप्प्णी कर पायेंगे । उल्लेखनीय है कि अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका भारत में गैर सरकारी संगठनों को करीब 5 लाख डॉलर की हाल ही में घोषित मदद के जरिये वहां सामाजिक सहिष्णुता में वृद्धि करना चाहता है । अमेरिका के विदेश मंत्रालय के लोकतंत्र, मानवाधिकार एवं श्रम ब्यूरो ने अपने नोटिस में बुधवार को कहा था कि वह अपने 4,93,827 डॉलर के कार्यक्रम के जरिये भारत में धर्म से प्रेरित भेदभाव एवं हिंसा को कम करना चाहता है ।

LEAVE A REPLY