जयपुर। राजस्थान के स्टेट और नेशनल हाईवे पर टोलकर्मियों की दबंगई थमने का नाम नहीं ले रही है। अब तो टोल नाकों के पास खेतों में जाने वाले वाहनों को भी रोकने लगे हैं और उनसे टोल राशि की डिमांड करते हैं। पैसा नहीं देने पर हमले भी कर रहे हैं। ऐसी ही एक घटना अलवर के बहरोड़ टोल नाके पर सामने आई है। टोल नाके के पास खेत पर जा रही एक पिकअप को आज सुबह टोलकर्मियों ने रोक लिया। उनसे टोल राशि मांगी तो पास के खेत मालिक होना बताया और राशि देने से इनकार कर दिया।

विवाद बढ़ने पर टोलकर्मियों ने लाठियों से पिकअप में सवार युवक, महिला और अन्य पर हमला बोल दिया। शोर-शराबा सुनकर आस-पास के लोगों ने उन्हें बचाया और अस्पताल पहुंचाया। बहरोड़ पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है। टोल प्रशासन ने भी शिकायत दी है। एक महिला का हाथ टूट गया है और वह अस्पताल में भर्ती है। उधर, इस घटना से टोल नाके के आस-पास के गांव वालों में गुस्सा है। बहरोड थाने में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और नाके पर होने वाली गुण्डागर्दी के बारे में बताते हुए कार्रवाई की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन के लिए चेताया है।

LEAVE A REPLY