Sachin Pilot
PCC chief Sachin Pilot, Robert Vadra, ground scam, CBI probe, abuse

जयपुर। युवा देश के भविष्य है। इसलिए उनके साथ संवाद स्थापित कर उनके बीच पहुंचना बेहद आवश्यक है। हमारा देश विश्व का सबसे युवा देश है। इसलिए पूरे विश्व में हम युवा शक्ति के बल पर विशेष महत्व रखते हैं। छात्र जीवन किसी भी व्यक्ति का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है। क्योंकि इस दौरान हर व्यक्ति अपनी मेहनत के आधार पर अपने भविष्य का निर्माण करता है। यह विचार पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने सोमवार को यहां राजस्थान विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में कहे। पायलट ने कहा कि युवाओं के बीच में जाना, उनसे मिलना और उन्हें समझना बेहद महत्वपूर्ण है। छात्र जीवन के दौरान बने मित्र ही जीवनभर के साथी होते है, इसलिए मित्र चयन में भी विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। प्रदेश के युवा बहुत ऊर्जावान है। उन्हें सही दिशा दी जाए तो वे अपनी काबिलियत के आधार पर प्रदेश के विकास में अपना पूरा योगदान दे सकते हैं। आज देश में जिस संख्या में बेरोजगार है, उस तुलना में रोजगार के अवसरों की अनुपलब्धता उनमें बैचेनी पैदा कर रही है। इसलिए सत्ता में बैठे लोगों को समझना होगा कि युवाओं की भावनाओं को समझ कर उसके अनुसार नीतियों का निर्माण कर अवसर उपलब्ध करवाये।

LEAVE A REPLY