Bomb blast

लाहौर। पाकिस्तान के लाहौर में सोमवार शाम को एक व्यापारी समूह के प्रदर्शन के दौरान बम धमाकों ने देश को हिला दिया। बम धमाकों में दस लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और साठ से अधिक घायल हो गए। हादसे में मरने वालों में लाहौर पुलिस डीआईजी अहमद मोबिन, पंजाब पुलिस के एसएसपी गोंडाल भी है। बम धमाकों की जिम्मेदारी पाकिस्तानी तालिबान गुट जमात-उल-अहरार ने ली है। पुलिस के मुताबिक लाहौर के पंजाब पूर्वांचल एसेंबली के पास दवा निर्माताओं और दुकानदारों का पंजाब सरकार के नए ड्रग बिल के विरोध में धरना-प्रदर्शन चल रहा था। प्रदर्शन के दौरान क्षेत्र बम धमाके से हिल किया गया। मौके पर ही कई लोगों के परखच्चे उड़ गए। प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस के आला अफसर भी मौजूद थे। बताया जाता है कि प्रदर्शन के दौरान एक आत्मघाती बाइक सवार मौके पर आया और लोगों के पास पहुंचते ही एक ट्रीगर दबाया, जिसके चलते तेज धमाका हुआ और चारों तरफ लोग लहुलूहान पड़े दिखाई दिए। घायलों को अस्पताल में पहुंचाया है।

LEAVE A REPLY