जयपुर। राजस्थान के सिरोही में एक बड़ी दुर्घटना हुई। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर फांद ट्रक में जा घुसी, जिससे सात जनों की मौत हो गई। हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया। लोगों ने बमुश्किल कार से घायलों को निकाला। तीन जने गंभीर घायल है, जिनका इलाज चल रहा है। यह दुर्घटना सिरोही जिले के नेशनल हाइवे पर शुक्रवार तड़के हुई है। हाइवे पर पोसालिया के पास यह दुर्घटना हुई।

पुलिस के मुताबिक, जोधपुर के आसोप निवासी प्रवीण भार्गव अपने परिजनों के साथ कार में सवार होकर भरुच की ओर जा रहा था। तभी पोसालिया रोड पर कार चालक को नींद की झपकी आ गई, जिससे उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर कूद कर सड़क के दूसरी ओर चली गई। जहां सामने से आ रहे ट्रक से कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो जनों की सिरोही के अस्पताल में मौत हुई। मौत की सूचना मिलने पर घरवालों में कोहराम मच गया।

LEAVE A REPLY