नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजीजू धर्म संबंधी एक बयान से विवादों में आ गए हैं। एक टीवी चैनल में रिजीजू ने कहा कि हिन्दुओं की आबादी इस देश में घट रही है। क्योंकि वो धर्म परिवर्तन नहीं करते हैं। उन्होंने यह बयान अरुणाचल प्रदेश में बिगड़ते धार्मिक समीकरणों को लेकर दिया था, लेकिन यूपी, उत्तराखण्ड समेत अन्य राज्यों में हो रहे चुनाव को देखते उनका यह बयान पार्टी और खुद पर भारी पड़ सकता है। विपक्षी दल इसे मुद्दा बना सकते हैं और केन्द्रीय निर्वाचन आयोग में यह मामला जा सकता है। उधर, रिजिजू का यह बयान आते ही कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि केन्द्र सरकार अरुणाचल प्रदेश को हिंदू राज्य में तब्दील करने में लगी हुई है। कांग्रेस के इस बयान के बाद रिजिजू ने फिर बयान दिया है कि कांग्रेस को इस तरह के भड़काऊ बयान नहीं देने चाहिए। भारत धर्मनिरपेक्ष देश है। कांग्रेस इस तरह के बयान क्यों दे रही है, समझ से परे है।

LEAVE A REPLY