-पीएम मोदी ने देशभर में कंट्रोल की महंगाई
जयपुर. बीजेपी प्रदेश प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा राजस्थान में चुनाव में महंगाई का मुद्दा होगा ही नहीं, क्योंकि पीएम ने महंगाई को देशभर में कंट्रोल किया है। कांग्रेस की दिल्ली में हल्ला बोल रैली में हिस्सा ले रहे गहलोत,डोटासरा,पायलट समेत कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं पर निशाना साधते हुए अरुण सिंह ने कहा-भारत में पीएम मोदी की नीतियों के कारण कठिन परिस्थिति में भी महंगाई कंट्रोल हुई है। कांग्रेस को दिमागी भ्रम है। कांग्रेस नेताओं को जमीनी हकीकत नहीं दिख रही है। इसलिए इस तरह के आरोप लगा रहे हैं और रैली कर रहे हैं। उन्होंने कहा- देश के लोगों को खुशी है कि भारत की अर्थव्यवस्था 5वें नम्बर पर पहुंच गई है। बहुत जल्द हम 2027 तक दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था में पहुंच जाएंगे। पड़ोसी राज्य श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश और यूके, अमेरिका में जाकर देखें, तो जिस तरह इन्फ्लेशन रेट वहां बढ़ी है। 10, 15 से 25 परसेंट तक इन्फ्लेशन और महंगाई दर बढ़ी है। अरुण सिंह ने कहा-भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व में 5वें नम्बर पर आ गई है, जो 2014 में 10वें नम्बर पर थी। हम 2027 तक तीसरी अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहे हैं। हम हाईप रेयर इकोनॉमी का लक्ष्य पार करेंगे। पूरी दुनिया भारत की तारीफ कर रही है। देशश में लगभग 8 परसेंट जीडीपी ग्रोथ है। इतनी विषम परिस्थिति आई। कोविड, रशिया-यूक्रेन की लड़ाई भी हुई, उसके बावजूद प्रधानमंत्री ने जिस तरह भारतीय अर्थव्यवस्था और महंगाई रेट को कंट्रोल रखा, सभी भारतीय उनकी तारीफ करते हैं। यह कांग्रेस को देखना चाहिए। यही कांग्रेस का समय होता, तो क्या स्थिति होती, जनता जानती है। अरुण सिंह ने जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से रूबरू होकर यह बात कही। सिंह आज जयपुर में प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में दोपहर 1 बजे प्रदेश पदाधिकारियों और शाम 5 बजे कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा लेने आए हैं। 10 सितम्बर को जोधपुर में बीजेपी ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक और जोधपुर सम्भाग के बूथ सम्मेलन में हिस्सा लेने आ रहे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे की तैयारियों को लेकर यह बैठकें रखी गई हैं। बैठक में प्रदेश की गहलोत सरकार को घेरने के मुद्दे तय होंगे। बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारी और कोर कमेटी के नेता जनता के बीच उठाए जाने वाले प्रदेश के मुद्दे तय करेंगे। जिसकी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तक पहुंचाई जाएगी। सीएम गहलोत के गृहक्षेत्र जोधपुर में अमित शाह उन्हें स्थानीय मुद्दों को आधार बनाकर घेरेंगे।
बीजेपी प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कहा हम जोधपुर सम्भाग में बीजेपी के बूथ सम्मेलन की तैयारी करेंगे। इसके बाद हर सम्भाग में बीजेपी के बूथ सम्मेलन किए जाएंगे। गृहमंत्री अमित शाह आ रहे हैं। ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी भी जोधपुर में होने जा रही है। पूरे देश भर के ओबीसी समाज के नेता आकर जोधपुर में रहेंगे। वहां विकास के मुद्दे उठाएंगे। सीएम अशोक गहलोत की ओर से बीजेपी पर एनसीआरबी की रिपोर्ट को गलत तरीके से पेश करने और राजस्थान में अपराध बढ़े हुए बताने के आरोपों पर अरुण सिंह ने कहा- राजस्थान की जनता जानती है, वह जंगलराज से त्रस्त है और ऊब चुकी है। जिस तरह यहां आए दिन हत्या, अपहरण हो रहा है। सीएम का बयान राजस्थान की जनता की आंखों में धूल झोंकने वाली बात है। ऐसा जंगल राज देशभर में कहीं नहीं है। जब कानून का राज नहीं होता है, तो मानकर चलिए सरकार का सफाया तो होता ही है, कांग्रेस की सीट गिनने वाले भी नहीं बचेंगे, कांग्रेस की सीटें भी गिनी चुनी बचेंगी। आज शाम 5 बजे होने वाली बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में 16 कोर कमेटी सदस्य आमंत्रित हैं। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, केंद्रीय चुनाव समिति सदस्य ओम प्रकाश माथुर, प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर मिश्रा, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी, सांसद राजेंद्र गहलोत, कनकमल कटारा, सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री और केंद्रीय चुनाव समिति सदस्य भूपेंद्र यादव, प्रदेश सह-प्रबारी भारती बेन सियाल, राष्ट्रीय सचिव अल्का सिंह गुर्जर इसमें शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY