नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार मंगलवार को हिमाचल प्रदेश पहुंचे। मोदी ने तीन जल विद्युत परियोजनाओं का उदघाटन किया। मोदी ने यहां परिवर्तन रैली में भी हजारों लोगों को संबोधित करते हुए कहा, हिमाचल देवभूमि ही नहीं वीरभूमि भी है। यहां हर परिवार में एक फ ौजी है। यहां आने से पहले मैं सोच रहा था कि आप मुझसे नाराज होंगे। क्योंकि मैंने यहां आने में थोड़ी देर कर दी। लेकिन यहां आकर आपके प्यार को देख कर मैं आप सबको सर झुका कर अभिनंदन करता हूं। आपका दिल हिमालय की तरह बड़ा और पवित्र है। सेना की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हर तरह हमारी सेना के पराक्रम की चर्चाएं हो रही है। पहले इजरायल की चर्चा होती थी और आज भारतीय फ ौज की चर्चा हो रही है। मैंने यहां चुनाव प्रचार के दौरान वन रैंक वन पेंशन की बात की थी। आज इस वीरभूमि में कह सकता हूं कि उनका यह अधिकार दिया गया है। मैं उन फ ौजियों और वीरों को नमन करता हूं। आज जितना सम्मान हम मौजूदा फ ौजियों की करते हैं, उतने ही सेवानिवृत सैनिकों को सलाम करते हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी ने जो काम अधूरे छोड़े थे, उन्हें पूरे करने के लिए मैं यहां हूं। अटल जी हिमाचल को अपना घर मानते थे। आज जब मैं मंडी में आया हूं तो मुझे मंडी और पूरे हिमाचल के लोगों का अभिनंदन करना है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के प्रदेश दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली में एक लाख से अधिक लोग शामिल हुए।

LEAVE A REPLY