जयपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट से मदरसा पैराटीचर्स का एक प्रतिनिधिमण्डल प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मिला। प्रतिनिधिमण्डल में शामिल मदरसा पैराटीचर्स ने पायलट को उनके साथ रहे भेदभाव के बारे में बताया। पायलट ने कहा कि राज्य में भाजपा सरकार के लगभग तीन वर्ष पूर्ण होने पर भी मदरसा पैराटीचर्स को नियमित नहीं किया जाना उनके साथ धोखा है। भाजपा ने चुनाव से पूर्व अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि एनआरएचएमए, चिकित्साकर्मी, विद्यार्थी मित्र, शिक्षाकर्मियों के साथ ही मदरसा पैराटीचर्स को शामिल कर राज्य सेवा में नियमित किया जाएगा। मदरसा पैराटीचर्स के अलावा अन्य वर्गों के अभ्यार्थियों के नियमतिकरण करने की प्रक्रिया प्रारम्भ की जा चुकी है किन्तु आज दिन तक मदरसा पैराटीचर्स को नियमिति करने के लिए ना तो कोई कदम उठाया गया है और ना ही कोई आश्वासन नहीं दिया गया है जो कि शिक्षा क्षेत्र में लगे मदरसा पैराटीचर्स के हितों पर कुठाराघात है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव दानिश अबरार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल पायलट से मिला। मदरसा पैराटीचर्स ने पायलट को बताया कि भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद से मदरसा टीचर्स के तबादलों पर अघोषित रोक लगी हुई है। मानदेय का भी नियमित रूप से भुगतान नहीं किया जाता है। प्रतिनिधिमण्डल में जुल्फि कार खान, मसरूफ अहमद, आसिफ अली, उजेर खान, अशफ ाक खान सहित अनेक मदरसा पैराटीचर्स शामिल थे।

LEAVE A REPLY