लोगो को हो रही परेशानी
चौमहल
दिलीप जैन
राजस्थान मध्यप्रदेश की सीमा को जोड़ने वाली चम्बल नदी पर  पुल का पुनः निर्माण नही होने से लोगो को काफी परेशानी हो रही है तथा इस मार्ग पर आगागमन बन्द है। पुल को टूटे ढाई साल हो गये लेकिन मध्यप्रदेश सरकार ने इसकी सुध नही ली। जिस कारण राजस्थान से मध्यप्रदेश का सम्पर्क कटा हुआ है।
चौमहला कुंडला सीतामऊ मन्दसौर मार्ग पर कुंडला के समीप चम्बल नदी पर बना हाई लेवल पुल नदी के बरसात में उफान के कारण टूट जाने से राजस्थान से मध्यप्रदेश का सम्पर्क टूट जाने से आवागमन में परेशानी हो रही है वही कस्बे का व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है।
क्षेत्र में हुई भारी बरसात व मध्यप्रदेश के ऊपरी क्षेत्र में हुई बरसात के कारण चम्बल नदी 15 सितम्बर 19  को अपने  खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी इसी दौरान यह पुल टूट गया था।
आवागमन ठप्प
इस पुल के टूट जाने से इस मार्ग पर आवागमन ठप हो गया दस साल से व्यस्त रहने वाला यह चौमहला सीतामऊ मन्दसौर मार्ग अब सुनसान नजर आ रहा है ,यह मार्ग मन्दसौर से भोपाल ,आगर,बडौद इंदौर के लिये कम दूरी का मार्ग था,इस मार्ग पर चम्बल नदी पर वर्ष 2009 में पुल बनने के बाद यातायात में भारी इजाफा हुआ था,देर रात्रि तक यह मार्ग चालू रहता था। साथ ही चौमहला डग से मन्दसौर जाने के लिए कम दूरी का मार्ग था,अब स्थानीय निवासियों को सुवासरा होकर मन्दसौर जाना पड़ रहा है जो लम्बी दूरी का मार्ग है।
बॉक्स बस भी बंद
चौमहला से मन्दसौर ,सीतामऊ,प्रतापगढ़ जाने वाली बसे भी पुलिया टूटने के बाद से बंद है जिससे लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बॉक्स
व्यवसाय भी प्रभावित
चम्बल नदी के उस किनारे बसे गावो के ग्रामीण खरीददारी करने व अपनी कृषि जीन्स बेचने चौमहला आते है अब पुल के टूटने के बाद उनका यहाँ आना नही हो पा रहा है जिससे कस्बे का धंधा भी प्रभावित हो रहा है। साथ ही चिकित्सा शिक्षा कृषि का क्षेत्र भी प्रभावित हो रहा ह
बॉक्स
एमपी ने बनाया था पुल
चम्बल नदी पर पुल मध्यप्रदेश सरकार के सेतु विभाग द्वारा बनाया गया था ,पुल टूटने के बाद मध्यप्रदेश के लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने पुल का निरीक्षण किया था,क्षेत्र के वाशिन्दों की मांग है कि नदी पर शीघ्र पुल बनाया जावे।
बॉक्स
पुल बनने के बाद राजस्थान सरकार ने डग से पुल तक करीब 126 करोड़ की लागत से सीसी सड़क का निर्माण भी करा रखा है। यह मार्ग  मध्य प्रदेश के नीमच से भोपाल कमी दूरी का मार्ग है

मध्यप्रदेश के केबिनेट मंत्री व सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंक से मुलाकात कर चम्बल नदी के टूटे पुल के बारे में व क्षेत्र के लोगो को हो रही परेशानी से अवगत कराया है उन्होंने शीघ्र पुल बनाने का आश्वासन दिया है,साथ ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा है कालूराम मेघवाल
विधायक

राजस्थान मध्यप्रदेश की जीवन रेखा चम्बल की पुलिया महत्वपूर्ण है इस पुल के टूटने से परेशानियां बढ़ी है व्यापार व्यवसाय प्रभावित हुआ, लोगो मे दूरियां बढ़ी है इस पुल को इस बजट में स्वीकृत कराया जाएगा पुल शीघ्र बनेगा
हरदीप सिंह डंग
केबिनेट मंत्री
मध्यप्रदेश सरकार
“चम्बल नदी पर पुल टूटने से आवागमन प्रभावित हो रहा है ,मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश जी देवड़ा व सुवासरा विधायक व मंत्री हरदीप सिंह डंग से मुलाकात कर शीघ्र पुल बनवाने की मांग रखी है, शीघ्र ही एक प्रतिनिधि मंडल मध्यप्रदेश के मुख्य मंत्री से मिलेगा
गौतम जैन
भाजपा मंडल अध्यक्ष चौमहला

” चम्बल नदी पर पुल टूट जाने से क्षेत्र के लोगो को काफी परेशानी हो रही है इस क्षेत्र के लोगो की रिश्तेदारी भी मध्यप्रदेश में है। कुंडला से सीतामऊ की दूरी मात्र 20 किमी है लेकिन पुल टूट जाने से क्षेत्र के लोगो को अब 70 किमी घूम कर सीतामऊ जाना पड़ रहा है जिससे काफी समय व धन बरबाद होता है,व्यापार व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा
संजय जैन
किराना व्यापार संघ अध्यक्ष

LEAVE A REPLY