इंफाल। भाजपा युवा मोर्चा के कथित कार्यकतार्ओं द्वारा जलाये गये अखबार समेत इंफाल से प्रकाशित होने वाले प्रमुख समाचार पत्रों ने विरोध में अपने अखबारों के संपादकीय खाली रखे। स्थानीय समाचार पत्र पोकनाफाम की प्रतियों को शनिवार को नित्यापट चुथेक में भाजपा दफ्तर के बाहर कुछ अज्ञात शरारती तत्वों ने आग लगा दी थी। आग लगाने वालों का आरोप था कि अखबार में कथित तौर पर प्रधानमंत्री की उपेक्षा वाली सामग्री दी जा रही थी।संगई एक्सप्रेस के संपादक ने कहा, ह्यह्यभाजपा युवा मोर्चा द्वारा इंफाल स्थित अखबार की प्रतियां जलाये जाने के विरोध में आज संपादकीय की जगह को खाली छोड़ा गया है।ह्णह्ण आॅल मणिपुर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन (एएमडब्ल्यूजेयू) के अध्यक्ष डब्ल्यू श्यामजई ने शनिवार को हुई घटना की निंदा करते हुये संवाददाताओं को बताया कि ह्यह्यअखबार को जलाया जाना भीड़ संस्कृति को बढ़ावा देने जैसा है।ह्णह्ण उन्होंने कहा, ह्यह्यसंबंधित पक्ष अगर एएमडब्ल्यूजेयू के स्तर पर मामले को सुलझाने में विफल रहते हैं तो वह अदालत में जा सकते हैं।