सीकर। जिले के फतेहपुर के बुद्धगिरी के पास मंगलवार सुबह राजस्थान विधानसभा चुनाव में ड्यूटी कर रहे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) जवान से अचानक अपनी ही बंदूक का ट्रिगर दब गया। गोली लगने से जवान की मौत हो गई। गोली जबड़े से घुसी और सिर को चीरते हुए निकलकर कार की छत के आर-पार हो गई। कोतवाली एएसआई राजेंद्र ने बताया कि 402 कंपनी गुवाहाटी, असम में कार्यरत सीआईएसएफ जवान देवीलाल की विधानसभा चुनाव में ड्यूटी लगी थी। जवान गांव चनाना, चिड़ावा झुंझुनूं का रहने वाला था। ड्यूटी खत्म होने के बाद मंगलवार सुबह लगभग छह बजे देवीलाल अपने तीन साथियों के साथ कार से बुद्धगिरी मंडी के पास चाय की दुकान पर गए थे। चाय पीने के बाद आराम करने के लिए वापस कार से बुद्धगिरी मंडी परिसर स्थित धर्मशाला जा रहे थे। कार 200 मीटर ही चली थी कि अचानक देवीलाल से अपनी ही राइफल का ट्रिगर दब गया। जबड़े से घुसी गोली सिर को चीरती हुई कार की छत से बाहर निकल गई। इस हादसे के बाद देवीलाल के साथी घबरा गए। जवान को उसी कार में फतेहपुर के राजकीय धानुका उप जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना के बाद हॉस्पिटल पहुंचे जवान के रोते पिता और बड़े भाई का लोगों ने संभाला। मामले की सूचना मिलते ही सीकर एसपी परिस देशमुख, फतेहपुर डिप्टी रामप्रताप बिश्नोई, कोतवाली थानाधिकारी इंद्राज मरोडिया सहित सीआईएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना जवान के परिवार को दे दी गई। फिलहाल पुलिस गहनता से मामले की जांच में जुटी हुई है। एफएसएल की टीम ने मौके से सबूत जुटाए।

LEAVE A REPLY