corruption-case-related-judges
Supreme Court to hear today in verdict right to privacy

नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से छेड़छाड़ से जुड़ी एक याचिका पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की। इस दौरान कोर्ट ने चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया। साथ ही मामले में 4 हफ्ते में जवाब मांगा। सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता की उस दलील को सिरे से खारिज कर दिया। जिसमें उसने मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने, किसी भी ईवीएम की जांच करने को लेकर सीबीआई को आदेश देने की गुहार की गई थी। सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा था कि इसकी कोई जरुरत नहीं है। कोर्ट ने कहा कि ईवीएम मशीनों से गड़बड़ी या छेड़छाड़ के अरोप बेबुनियाद है। इसमें किसी प्रकार के सबूत नहीं मिले, पूरा चुनाव पारदर्शी रहा। फिर भी यदि कोई ठोस सबूत दें तो जांच होगी। गौरतलब है कि हाल ही यूपी चुनाव के बाद जो परिणाम सामने आए उनको लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती, आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए थे। इसी प्रकरण से जुड़ी याचिका कोर्ट के समक्ष रखी गई। इससे पहले भी ईवीएम से छेड़छाड़ की शिकायतों को सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट खारिज कर चुका है।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY