जयपुर. सूदखोरों से परेशान एक बिजनेसमैन ने जयपुर में सुसाइड कर लाया। सूदखोरों से इतना परेशान हो चुका था कि पहले जहर खाया और इसके बाद दोनों हाथ की नस काट ली। इस दौरान जब पत्नी छत पर गई तो वह तड़पते हुए मिला। बिजनेसमैन को हॉस्पिटल लेकर आए, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। मामला शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के हरिशचंद्र मार्ग चांदपोल का है। मृतक राजेश गोयल (59) के पास से सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें लिखा है 70 लाख रुपए का कर्ज, डेढ़ करोड़ तक हो गया है। इधर, गुरुवार दोपहर परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव कोतवाली थाना लेकर पहुंचे और हंंगामा किया। सुसाइड नोट में लिखने नाम के आधार पर पुलिस ने जब मामला दर्ज किया तो परिजन शांत हुए। एसआई दशरथ ने बताया कि मृतक राजेश गोयल की चौड़ा रास्ता में मेडिकल शॉप है। वह अपनी पत्नी मंजू देवी और बेटे चेतन्य व चंद्रेश गोयल के साथ हरिशचंद्र मार्ग पर रहते थे। बुधवार शाम राजेश गोयल अपनी पत्नी मंजू के साथ घर पर थे। शाम को वह घर की 5वीं मंजिल पर स्थित छत पर टहलने गए थे। इसी दौरान उन्होंने छत पर जहर खा लिया और ब्लेड से दोनों हाथ की नस काट ली। राजेश नीचे नहीं आए तो पत्नी रात 8 बजे छत पर पहुंची। पति राजेश को छत पर लहूलुहान हालत में तड़पते देखकर दंग रह गई। पत्नी मंजू ने बेटे को कॉल कर तुरंत घर बुलाया। परिजन राजेश को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। वहां इलाज के दौरान रात डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
मृतक राजेश के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में लिखा कि मैं सुदखोरों से परेशान हो चुका हूं। अपने बिजनेस के लिए मैंने सुनील तिवाड़ी, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, राकेश खण्डेलवाल, राजकुमार अग्रवाल, सतीश चन्द्र अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, कमल मोदी, नीरोज जैन, नेमीचंद्र शर्मा, शंकर लाल गुप्ता, रीतेश मामोडिया, शिव शंकर उर्फ सुमित मोदी, नेमीचन्द सर्राफ, प्रहलाद राय, सरिता जाखड़ और नीतू कुमारी से पैसे उधार ले रखे थे। इसके बदले में उससे और बेटे चैतन्य से खाली स्टाम्प और चैक ले रखे थे। उधार लिए 70 लाख रुपए के डेढ़ करोड़ रुपए वसूल कर चुके थे। इसके बाद भी ये लोग डेढ़ करोड़ रुपए और मांग रहे थे। सुसाइड नोट में लिखा इन लोगों की वजह से काफी कर्जा हो गया है। मैं पूरी तरह से कर्ज में डूब गया हूं। असल से ज्यादा ब्याज भर चुका हूं। इसके बाद भी ये लोग मुझे परेशान करते है। आए दिन धमकियां देने के साथ ही इज्जत उछालने की बात कहते है।

LEAVE A REPLY