नई दिल्ली। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लेने वाले आप सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने केजरीवाल सरकार पर अब एक ओर घोटाले का आरोप जड़ा है। इस बार कपिल मिश्रा ने सीएनजी किट बांटने के मामले में केजरीवाल सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि सरकार ने 10 हजार गाडिय़ों में नकली सीएनजी किट लगा दिल्ली की सेहत से खिलवाड़ किया है। इस दौरान उन्होंने कुछ दस्तावेज मीडिया के समक्ष रखते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार ने चाइना के माल को कनाडा का बताकर लोगों को बेच दिया। इस किट का सारा माल चीन से बनकर आता है, लेकिन सरकार इसे कनाडा निर्मित होना बता रही है। किट पर कहीं भी यह नहीं दर्शाया गया है कि यह मेड इन कनाडा है। एक किट की कीमत 20 से 25 हजार रुपए के बीच है। ऐसे में दिल्ली की करीब 10 हजार गाडिय़ों पर ये किट लगवाए गए। सीएम केजरीवाल पर सीधे आरोप लगाए कि उनके तार नक्सलियों से जुड़े हैं। आगामी एक पखवाड़े में वे केजरीवाल के देशद्रोह को साबित कर देंगे। इससे पूर्व कपिल मिश्रा सुबह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर गए और केजरीवाल की बुद्धि शुद्धि की प्रार्थना की।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY