Prithviraj Nagar

जयपुर। पृथ्वीराज नगर के निवासी हज़ार करोड़ रुपया देने के बावजूद भी समस्याओं से घिरे हुए हैं। हाई टेंशन लाइनों की ऊँचाई को बढ़ाने का काम जो राज्य सरकार करना चाह रही है उसको लेकर पृथ्वीराज नगर निवासियों में भारी आक्रोश है। टीसी नगर , तारानगर , जगदंबा नगर , जगदम्बा कॉलोनी की टीसी नगर की हाई टेंशन लाइन के नीचे आज जन सभा हुई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएँ एवं नागरिक उपस्थित थे । जनसभा को संबोधित करते हुए पृथ्वीराज नगर जन अधिकार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट घनश्याम सिंह और संरक्षक अशोक शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने लोकतंत्र की हत्या कर दी है।

पृथ्वीराज नगर की जनता जिस प्रकार से समस्याओं से जूझ रही है उससे ये स्पष्ट है कि राज्य में आम आदमी और ग़रीब की सुनने वाला कोई नहीं है। राज्य सरकार हाई टेंशन लाइनों को भूमिगत नहीं करके ऊँचा कर रही है जो कि पृथ्वीराज नगर की जनता के लिए अन्याय है। नियमन शिविरों में पृथ्वीराज नगर के लोगों ने एक हज़ार करोड़ रुपये जयपुर विकास प्राधिकरण और राज्य सरकार को अदा कर दिए हैं उसके बावजूद भी पृथ्वीराज नगर में सीवरेज बीसलपुर का पानी और हाई टेंशन लाइनों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है। संघर्ष समिति की महिला सेना अब आंदोलन में आगे आएगी तथा प्रत्येक हाई टेंशन लाइन के खम्भे के पास खड्डा बना कर पाँच पाँच महिलाएं भू समाधियॉं लेंगी ।

संघर्ष समिति के प्रवक्ता अमर मंडावरा ने बताया कि तीन दिन में यदि राज्य सरकार ने पृथ्वीराज नगर के हित में फ़ैसला नहीं ले कर हाई टेंशन लाइनों को ऊँचा करने का काम नहीं रोका तथा जयपुर विकास प्राधिकरण ने सीवरेज का कार्य प्रारंभ नहीं किया तो पृथ्वीराज नगर के लोग सिविल लाइन में मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे। जनसभा को पार्षद महादेव प्रसाद शर्मा हाई टेंशन लाइन संघर्ष समिति के कर्नल आर एस गोड़, रणवीर पारासर, लालाराम, सुनील, दुर्गा कंवर, मंजू शर्मा , ज्ञानी देवी , मंजू लता सिंह आदि ने भी संबोधित किया।

LEAVE A REPLY