Prithviraj Nagar
Prithviraj Nagar

-पृथ्वीराज नगर में जनजागरण अभियान चलाया जाएगा
जयपुर। पृथ्वीराज नगर में स्थानीय निवासी हाई टेंशन लाइनों की समस्या से तथा सीवरेज व बीसलपुर का पानी नहीं मिलने से बहुत परेशान हैं। पृथ्वीराज नगर जन अधिकार संघर्ष समिति और हाई टेंशन लाइन संघर्ष समिति के तत्वाधान में पृथ्वीराज नगर में तारा नगर ई गोकुलपूरा से लेकर गांधी पथ तक हाई टेंशन लाइनों के नीचे सैकड़ों की संख्या में महिलाओं तथा नागरिकों ने पाँच किलोमीटर तक कैंडल मार्च किया।

संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट घनश्याम सिंह तथा संरक्षक अशोक शर्मा ने बताया कि पृथ्वीराज नगर के लोग अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे हैं। जिन भूखंडों का नियमन दो सौ रुपया प्रति वर्ग गज पर हो रहा था उसके पन्द्रह सौ रुपया प्रति वर्ग गज तक लोगों ने दिया है तथा हाई टेंशन लाइनों के नीचे जो ग़रीब, आम आदमी अपना घर बसाकर बैठा है उसके साथ अन्याय हो रहा है। स्थानीय विधायक और सांसद बिलकुल नाकारा साबित हुए हैं और उन्होंने जनता के हितों पर कोई ध्यान नहीं दिया है। हाई टेंशन लाइनों के भूमिगत नहीं होने से हज़ारों लोगों को दस अरब रुपयों का नुक़सान हो रहा है तथा ग़रीब जनता अपने भूखंडों से महरूम हो रही है। पृथ्वीराज नगर के लोग घर घर जाकर जनजागरण अभियान चलाएंगे तथा पृथ्वीराज नगर में विकास कार्य नहीं किए गए हैं इसके बारे में सब को बताया जाएगा।

कैंडल मार्च हाई टेंशन लाइनों के नीचे किया गया जहाँ पर न तो कोई सड़क बनायी गई है तथा ना ही कोई विकास कार्य किए गए हैं । वहाँ पर गड्ढे ही गड्ढे हो रहे हैं तथा जंगल से भी बुरी स्थिति हो रही है। कैंडल मार्च में अमर मंडावरा, कर्नल आर एस गोड, रणवीर पाराशर, लालाराम, कुलदीप पूनिया एडवोकेट महिला सेना की दुर्गा कंवर, मंजू शर्मा, सुनीता चौधरी, ममता बागड़ी आदि भी सम्मिलित थे।

LEAVE A REPLY