prthveeraaj

पृथ्वीराज नगर को दाग कहने वालों को साफ़ कर देगी इस बार जनता- घनश्याम सिंह
जयपुर। पृथ्वीराज नगर जन अधिकार संघर्ष समिति ने झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया है। संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट घनश्याम सिंह एवं संरक्षक अशोक शर्मा ने बताया कि पृथ्वीराज नगर जन अधिकार संघर्ष समिति गत तीन वर्षों से पृथ्वीराज नगर में विकास कार्यों के लिए आंदोलन कर रही है तथा संघर्ष समिति ने पृथ्वीराज नगर के लोगों के साथ जयपुर विकास प्राधिकरण में इक्यावन दिन तक लगातार धरना दिया था तथा आयुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण से वार्ता के बाद विकास कार्य प्रारंभ करने का आश्वासन भी मिला था उसके बावजूद स्थानीय विधायक राजपाल सिंह शेखावत ने पृथ्वीराज नगर क्षेत्र में निर्माण कार्य नहीं होने दिये जबकि पृथ्वीराज नगर के लोगों ने राज्य सरकार द्वारा तय दरों के अनुसार एक हज़ार करोड़ रुपया जयपुर विकास प्राधिकरण को अदा कर दिया।

झोटवाडा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी लालचंद कटारिया ने अपनी अपील में पृथ्वीराज नगर के मुद्दों को विशेष रूप से शामिल किया है तथा हाई टेंशन लाइनों को भूमिगत करने की बात भी दोहराई है, इस कारण पृथ्वीराज नगर जन अधिकार संघर्ष समिति ने निर्णय लिया है कि इस बार झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में पृथ्वीराज नगर के लोग कांग्रेस का समर्थन करेंगे। उन्होंने बताया कि स्थानीय विधायक राजपाल सिंह शेखावत का व्यवहार अच्छा नहीं है और जनता के प्रति जवाबदेही भी नहीं है और हर जगह उनका घमंड बोलता है। पृथ्वीराज नगर के लोगों को उन्होने जयपुर में दाग़ कहा है। उन्होंने बताया कि इस बार पृथ्वीराज नगर के लोग एक तरफ़ा कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेंगे और राजस्थान में इतिहास रचेंगे तथा आने वाली सात दिसम्बर को बता देंगे कि राजस्थान की राजनीति में कौन दाग है और उसका सफ़ाया कैसे किया जाता है।
संघर्ष समिति के अमर मंडावरा, राजेश कटारा, कानाराम भाकर,रामेश्वर नेटवॉल, राधेश्याम खंडेलवाल, भुवनेश तिवाड़ी, मुकेश गुर्जर, मनोज सिंह उमराव यादव ने पृथ्वीराज नगर में अलग अलग क्षेत्रों में जनसभाएं कर कांग्रेस प्रत्याशी को ऐतिहासिक जीत दिलाने का आह्वान किया।

LEAVE A REPLY