Sachin Pilot
PCC chief Sachin Pilot, Robert Vadra, ground scam, CBI probe, abuse

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने भाजपा सरकार द्वारा किसानों को रबी की फसल की बुवाई के समय पानी उपलब्ध नहीं करवाने की कड़े शब्दों में निन्दा की है। पायलट ने आज एक बयान जारी कर कहा कि भाखड़ा नहर में पर्याप्त पानी नहीं छोड़े जाने से परेशान किसान हनुमानगढ़ में जिला मुख्यालय पर पड़ाव डालकर बैठे है परन्तु शासन व प्रशासन के लोग उनकी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। भाखड़ा नहर में प्रदेश की सरकार पंजाब से पर्याप्त पानी लाने में पूरी तरह से विफल रही है जिसका खामियाजा रबी की बुवाई के समय किसानों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि दोनों प्रदेशों में भाजपा सरकार होने के बावजूद जल बंटवारे को लेकर समाधान नहीं हो पाना भाजपा सरकार की बड़ी विफलता है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बीकानेर संभाग के किसानों की समस्याओं का निराकरण नहीं कर रही। ऐटा सिग्नासर माइनर की मांग को लेकर भी तीन वर्षों में किसान अनेकों बार आन्दोलन कर चुके हैं। परन्तु समाधान के प्रयास सरकार द्वारा नहीं किये गये। उन्होंने कहा कि बीकानेर संभाग में सेम समस्या के निराकरण के लिए घोषणा पत्र में वादा करने के बावजूद भाजपा ने कोई काम नहीं किया। प्रदेश की नहरों व बांधों के सुदृढ़ीकरण को भी सरकार ने अंजाम नहीं दिया है। भाजपा सरकार ने सिंचाई के लिए पानी की अनुपलब्धता व सिंचाई सब्सिडी में कटौती कर किसानों के हितों के साथ समझौता किया है। पायलट ने सरकार से मांग की है कि किसानों की पानी, बीज व समर्थन मूल्य पर खरीद से जुड़े सभी समस्याओं का निराकरण शीघ्र कर किसानों को राहत दी जाये।

  • राहुल गॉंधी की आमसभा के लिए प्रदेश कन्ट्रोल रूमकांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गॉंधी की 26 दिसम्बर को बारां जिले में आयोजित होने वाली विशाल आमसभा की तैयारियों व समन्वय के लिए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना की है। पायलट ने कांग्रेसजनों से अधिक से अधिक संख्या में बारां में आयोजित सभा में पहुॅंचने का आह्वान किया है। कन्ट्रोल रूम के माध्यम से प्रदेशभर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय स्थापित कर उन्हें कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। कन्ट्रोल रूम में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मुमताज मसीह, महासचिव गिरिराज गर्ग, रूपेशकान्त व्यास, सचिव अय्यूब खान, रमा बजाज, हरजिन्द्रसिंह बरोड़, जसवंत गुर्जर, डॉ. धूपसिंह पूनियां, सुनील पारवानी, मोहम्मद शरीफ,  पवन राजोरिया, अब्दुल हफीज जयपुरी,  आर. के. चौधरी,  गोपाल नावरिया,  सुरेन्द्र लाम्बा,  सुनील आमेरिया, मानसिंह कुमावत व  दिनेश भाटी का शामिल किया गया है।

LEAVE A REPLY