Case of disappearance of carpet from Jaipur's Khasakothi hotel: Chief Minister Vasundhara relief from Supreme Court

जयपुर। जयपुर के सुर्खियों में रहे खासाकोठी होटल से गायब हुए किमती कालीन के मामले में आज प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है। आज इस मामले में जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस नवीन सिंहा की खण्डपीठ ने सुनवाई की। सुनवाई के दौरान राम सिंह कस्वा की याचिका को यह कहकर खारिज कर दिया की इस याचिका में मामले से सम्बन्धित पर्याप्त सबूत नहीं है। और कहा कि इस मामले में क्लोजर रिपोर्ट पहले ही दाखिल हो चुकी है। इसलिए नए आदेश जारी करने की जरूरत नहीं है और सुप्रीम कोर्ट केस दर्ज करने और सीबीआई जांच के आदेश देने से भी इनकार कर दिया है।

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पिछले कार्यकाल के दौरान खासाकोठी से एक दर्जन से अधिक ईरानी शैली के कालीन मुख्यमंत्री कार्यालय के नाम पर लिए गए थे, लेकिन बाद में लौटाए नहीं गए। इस मामले में पीडब्ल्यूडी के अभियंता और होटल के अफसरों की संलिप्तता भी सामने आई थी। गायब कालीन एक सौ साल से अधिक पुराने बताए जाते हैं और जयपुर राज परिवार की ओर से खासाकोठी होटल को दिए गए थे। ये कालीन होटल में थे और मुख्यमंत्री कार्यालय की साज-सज्जा के नाम पर कालीन बाकायदा पत्र व्यवहार के जरिये लिए गए। गायब कालीनों की कीमत कई सौ करोड़ रुपए बताई जाती है। गायब कालीनों का नहीं मिलना और न ही मुख्यमंत्री कार्यालय में पहुंचना बड़ी पहेली बना हुआ है।

LEAVE A REPLY