hanumaan jee kisaanon ke devata: sainee

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेषाध्यक्ष मदन लाल सैनी का कहना है, कि भगवान हनुमानजी आस्था का प्रतीक है। मेरे लिए हनुमानजी किसानों के देवता है, मै स्वयं किसान हूूॅ। कोई भी कुआ बनने पर हनुमानजी का स्थान बनाया जाता है। किसी तरह फसलों के अच्छें होने पर भी हनुमान जी की पूजा की जाती है। सैनी रविवार को पिंकसिटी प्रेस क्लब में आयोजित चाय पर चर्चा कार्यक्रम में अपने विचार रख रहे थे उन्होनें कहा, कि भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ राजस्थान में सरकार बनाने जा रही है। जहां तक कांग्रेस का सवाल है। उनको तो उनका मुख्यमंत्री ही नही मिल रहा है। राजस्थान में भाजपा सरकार ने किसानों, युवाओं, वद्धजन, महिलाओं एवं बच्चों के कल्याण के ऐतिहासिक योजनाएं लागु की। जिसके कारण आज जनता वापस भाजपा की सरकार बनाना चाहती है। सैनी ने कहा कि पत्रकारों की जो भी मांगे थी उन्हें भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में शामिल किया है। और सरकार बनने के बाद पत्रकारों की आवास, पेंषन एवं मेडिक्लेम सहित सभी समस्याओं का तुरन्त निस्तारण किया जाएगा।

इससे पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अभय जोषी ने कहा कि सरकार और पत्रकारों के बीच संवादहीनता रही जो लोकतंत्र और पत्रकारों के लिहाज से कतई उचित नही था। उन्होनें कहा कि अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिकन मीडिया की नाक में दम कर रखा है, लेकिन इसके बाबजूद वाषिंगटन पोस्ट एवं न्यूयार्क टाइम्स सहित पूरा अमेरिका मीडिया डोनाल्ड ट्रम्प एवं सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है। बाबजूद इसके अमेरिकन सरकार ने किसी भी मीडिया के खिलाफ ना तो कोई द्वेषतापूर्ण कार्यवाही की ना ही उनकी आर्थिक सहायता बन्द की। जोषी ने कहा कि राजस्थान सहित पूरे देष में इसी तरह सरकारों को व्यक्तिगत हित एवं पक्षपात पूर्ण कार्यवाही से इतर ईमानदारी से अपना कार्य करना चाहिए एवं मीडिया द्वारा सरकार की आलोचना को सकारात्मक रूप में लेना चाहिए। जिससें सही एवं गलत का फैसला होकर जनता का कल्याण होगा। क्लब के महासचिव मुकेष चैधरी ने मदन लाल सैनी का मार्ल्यापण कर स्वागत किया एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया।

LEAVE A REPLY